आंचलिक विज्ञान केन्द्र , भोपाल
केंद्र के लिए समय:1 जुलाई 2018 से आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल रोज़ सुबह 10.30 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुला रहता है। दीवाली और होली पर बंदकार्यालय समय: 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे, शनिवार, रविवार और सभी सरकारी छुट्टियों पर बंद। ।
टिकट उपलब्धता 10.30 बजे से 6.30 बजे तक है . प्रवेश शुल्क
क्र.
कार्यक्रम
सामान्य दर्शक (केंद्र भ्रमण) Rs प्रति व्यक्ति
सामान्य दर्शक (25 या अधिक ) Rs प्रति व्यक्ति
छात्रों की प्रविष्टि (संगठित विद्यालय समूह ) Rs प्रति व्यक्ति
छात्रों की प्रविष्टि (सरकारी /नगर निगम विद्यालय समूह) Rs प्रति व्यक्ति
25/-
20/-
10/-
5/-
विज्ञान केन्द्र श्यामला हिल्स पर स्थित हैए यहां से 1 कि.मी. दूरी पर पॉलिटेक्नीक एवं जवाहर चौक डिपो चौराहा है तथा हबीबगंज रेलवे स्टेशन से दूरी 9 कि.मी. एवं भोपाल रेलवे स्टेशन से 7 कि.मी. है।परिसर आंचलिक विज्ञान केन्द्र संपूर्ण म.प्र. में एक विशिष्ट केन्द्र हैए यह 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और अनेक प्रकार के पेड़-पौधों से सुसज्जित है। आंचलिक विज्ञान केन्द्र की वास्तुकला खास है जिसमें 266 विज्ञान प्रादर्श स्थापित हैं जो कि यांत्रिकी, ऊर्जा, ध्वनि, प्रकाश, वातावरण से संबंधित हैं। प्रदर्श में से अधिकांश परस्पर प्रतिक्रियात्मक और अनुभव के आधार पर आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। एक दृष्टि - आंचलिक विज्ञान केन्द्र भोपाल का उद्घाटन 12 जनवरी 1995 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह केन्द्र राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् की 27 इकाइयों में से एक है जो कि एक स्वायत्त संस्थान है जो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन आता है। यहां पर गतिविधियों एंव संवादात्मक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से सामान्य जन तथा विशेषकर छात्रों के बीच विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना विज्ञान केन्द्र की प्राथमिकता है।
होम पेजसदस्यतसुविधाएंसूचना का अधिकारसामान्य जानकारीविज्ञान पार्कहमारे बारे मेंगोपनीयता नीतिहमसे संपर्क करेंगतिविधियों का कैलेंडरप्रतिक्रियासाइट मानचित्र